गोल्डन वीजा केवल भारतीयों के लिए नहीं! UAE सरकार ने लाइफटाइम रेजिडेंसी से जुड़ी अफवाहों पर स्पष्ट किया सच।

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार ने गोल्डन वीजा प्रोग्राम को लेकर फैली अफवाहों पर विराम लगा दिया है। सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यह प्रोग्राम न तो सिर्फ भारत और न ही किसी अन्य खास देश के नागरिकों के लिए है।
ICP ने दी जानकारी
UAE के नागरिकता, सीमा शुल्क और बंदरगाह सुरक्षा प्राधिकरण (ICP) ने उस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि UAE भारतीयों और कुछ अन्य देशों के नागरिकों के लिए लाइफटाइम गोल्डन वीजा शुरू कर रहा है।
ICP ने कहा कि गोल्डन वीजा के लिए आवेदन केवल आधिकारिक सरकारी चैनलों के माध्यम से ही स्वीकार किए जाते हैं। इसके अलावा, वीजा की श्रेणियां, शर्तें और नियंत्रण पूरी तरह UAE के कानूनों और मंत्रिस्तरीय निर्णयों के अनुसार तय किए जाते हैं।
गोल्डन वीजा को लेकर जारी किया गया आधिकारिक बयान
ICP ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “हमें कुछ स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया तथा वेबसाइटों पर गोल्डन वीजा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों की जानकारी मिली है। हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि UAE के गोल्डन वीजा आवेदन की प्रक्रिया में कोई भी बाहरी या आंतरिक सलाहकार एजेंसी अधिकृत नहीं है।”
बयान में किसी देश का नाम नहीं लिया गया, लेकिन यह अफवाह फैली थी कि यह सुविधा विशेष रूप से भारतीय नागरिकों को दी जा रही है। UAE ने अब इस अफवाह को पूरी तरह नकार दिया है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
ICP ने यह भी कहा कि जो संस्थाएं या व्यक्ति लाइफटाइम गोल्डन वीजा को लेकर झूठी जानकारी फैला रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि गोल्डन वीजा से संबंधित जानकारी के लिए केवल UAE की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं।