वीर शहीदों को देश का नमन : पुलवामा आतंकी हमले को आज 4 साल, देश ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Photo Credit: Social Media
लखनऊ। 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले को आज 4 साल पूरे हो गए हैं। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया था। हमले में करीब 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे और देश में गहरा शोक फैल गया था।
बता दें कि साल 2019 तारीख 14 फरवरी को दोपहर लगभग 3 बजे श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए विस्फोटकों से लदे एक वाहन को टक्कर मारी थी। इस काफिले में 78 बसें थीं, जिनमें लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया था।
सीआरपीएफ के काफिले पर हमला
हमले के दौरान सीआरपीएफ के करीब 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। शहीद हुए जवानों को नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हमले में कई जवान मौके पर ही शहीद हो गए थे। इस कायरतापूर्ण हमले को अंजाम देने वाला आतंकी आदिल अहमद डार था, और इसमें अन्य आतंकियों जैसे सज्जाद भट्ट और मुदसिर अहमद खान का भी हाथ था।
भारत ने 12 दिनों में लिया बदला
वहीं हमले के महज 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के जरिए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और कई आतंकियों को ढेर कर दिया। इस एयरस्ट्राइक ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया और भारत ने आत्मरक्षा के अधिकार का इस्तेमाल किया।
जांच और अंतरराष्ट्रीय समर्थन
पुलवामा हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने की और इस मामले में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 13,000 से ज्यादा पन्ने थे। इस हमले की कड़ी निंदा संयुक्त राष्ट्र और दुनियाभर के कई देशों ने की थी, और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में उन्होंने अपना समर्थन भी दिया था।
आज भी हमले में शहीद हुए जवानों की वीरता को याद करते हुए पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है और उनके बलिदान को सलाम करता है।