ट्रंप का झूठ हुआ उजागर! ईरान ने कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर मचाई थी तबाही, सैटेलाइट इमेज में हुआ बड़ा खुलासा

अमेरिकी सैन्य संचार प्रणाली को किया तबाह
ईरान की ओर से शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को सैटेलाइट तस्वीरों का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयर बेस पर भारी नुकसान पहुंचाया है. ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य की प्राथमिक संचार प्रणाली (रेडोम) को नष्ट कर दिया. अल उदीद एयर बेस (Al Udeid Air Base) पर ईरान ने 14 मिसाइलें दागी थी.
प्रभावित हो सकता है यूएस का ऑपरेशन
भारत में ईरान के दूतावास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पता चलता है कि हमले की सुबह गुंबद (रेडोम) पूरी तरह सुरक्षित था. हालांकि, दो दिन बाद और उसके बाद के दिनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरें में गुंबद गायब और पास की एक इमारत को कुछ नुकसान हुआ दिखाई दे रहा है.
रेडोम नामक यह गुंबद एक सैटेलाइट डिश को ढकता था. यह अमेरिकी वायु सेना के 379वें एयर एक्सपेडिशनरी विंग की ओर से 15 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया था. इनके बिना यूएस का सैन्य ऑपरेशन, निगरानी और कम्युनिकेशन प्रभावित हो सकता है.
ईरान के हमले को ट्रंप ने कमजोर बताया था
अल उदीद एयर बेस से ही अमेरिकी मिडिल ईस्ट में हवाई ऑपरेशंस को नियंत्रित करता है. ईरान के हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कमजोर बताते हुए कहा था कि उन्हें इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा, “ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 14 मिसाइलें दागी थी, जिसमें से 13 को मार गिराया गया. एक को जानबूझकर छोड़ दिया गया क्योंकि वह किसी खतरे की दिशा में नहीं था. कोई अमेरिकी सैनिक घायल न ही हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ.“