अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए अंशुल कंबोज, क्या चौथे टेस्ट में बुमराह की जगह उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है?

बीसीसीआई के सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “अर्शदीप सिंह के हाथ पर गहरा कट लग गया है, जिसके बाद टांके लगे. उन्हें पूरी तरह फिट होने में कम से कम 10 दिन तो लगेंगे, सिलेक्टर्स ने अंशुल कंबोज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है.”
क्या जसप्रीत बुमराह की जगह चौथा टेस्ट खेलेंगे अंशुल कंबोज?
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, जिसमें से 2 वह खेल चुके हैं और अब 2 में से एक टेस्ट खेलेंगे. पहले तय किया गया था कि वह चौथा टेस्ट नहीं, पांचवा टेस्ट खेलेंगे हालांकि ये ‘करो या मरो’ वाला मैच है तो बुमराह अपना फैसला बदल भी सकते हैं. लेकिन अगर वह मैनचेस्टर में नहीं खेले तो संभव है कि अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिले. दरअसल प्रसिद्ध कृष्णा पहले 2 टेस्ट में काफी महंगे साबित हुए थे, इसलिए उनकी वापसी थोड़ी मुश्किल नजर आ रही है.
अंशुल कंबोज पिछले महीने इंग्लैंड में ही थे, जहां इंडिया A के लिए खेलते हुए उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. इन मैचों में उन्होंने कुल 5 विकेट लिए थे और 1 अर्धशतकीय पारी (51) समेत कुल 76 रन बनाए थे.
अंशुल कंबोज का करियर
अंशुल कंबोज ने किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने 24 फर्स्ट क्लास मैचों में की 41 पारियों में 79 विकेट लिए हैं. इसमें वह 1 बार 10 विकेट भी ले चुके हैं, जबकि 2 बार 5 विकेट हॉल किया है. वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, उन्होंने 34 फर्स्ट क्लास पारियों में 16.20 की एवरेज से 486 रन बनाए हैं.
इसके आलावा अंशुल कंबोज ने 25 लिस्ट ए मैचों में 40 विकेट और 30 टी20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे.