‘नेतन्याहू पागलों की तरह बर्ताव कर रहे हैं’ — आखिर ट्रंप की टीम इजरायली प्रधानमंत्री पर क्यों भड़क गई?

0
93a0cb6e9d2ab8f56a664b33d6f191c31753059309598208_original-e1753063067464-644x330
अमेरिका और इजरायल की दोस्ती भले ही दशकों पुरानी और मजबूत रही हो, लेकिन दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आने लगे हैं. व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आक्रामक सैन्य रणनीतियों से बेहद असहज है.

गाजा और सीरिया पर हमलों से नाराजगी

हाल के दिनों में इजरायली वायुसेना ने गाजा पट्टी और सीरिया के राष्ट्रपति भवन को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप की टीम को लगता है कि नेतन्याहू की ऐसी कार्रवाइयों से अमेरिका की वैश्विक शांति पहलें कमजोर हो रही हैं. एक अधिकारी ने यहां तक कह दिया कि “बीबी (नेतन्याहू) हर जगह बम गिरा रहे हैं. यह किसी पागलपन की तरह है.”

चर्च पर हमले के बाद ट्रंप का फोन

रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में एक कैथोलिक चर्च पर हुए बमबारी के बाद स्थिति और बिगड़ गई. रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप ने खुद नेतन्याहू को फोन कर सफाई मांगी. एक अधिकारी ने बताया, “लगभग हर दिन कोई न कोई नया हमला हो रहा था. यह किसी खत्म न होने वाले ड्रामे जैसा लग रहा था.”

नेतन्याहू पर ट्रंप टीम का भरोसा घटा

व्हाइट हाउस के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ट्रंप प्रशासन में नेतन्याहू को लेकर भरोसा तेजी से गिर रहा था. उन्होंने कहा, “कभी-कभी नेतन्याहू की हरकतें एक उद्दंड बच्चे जैसी होती हैं. वह चिड़चिड़े और अस्थिर लगते हैं.”

अमेरिका ने की सीजफायर की कोशिश

बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका ने तुर्किए में अपने राजदूत की मदद से इजरायल और अन्य पक्षों के बीच सीजफायर का रास्ता निकाला. हालांकि इसके बावजूद इजरायली सेना की कार्रवाइयों में कमी नहीं आई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *