राष्ट्रीय

महाकुंभ के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा आखिर कैसे हुआ? रेल मंत्री ने राज्यसभा में पेश किया विवरण।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को राज्यसभा में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए हादसे की पीछे के कारण के बारे में जानकारी दी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यह भयानक हादसा एक यात्री का भारी सामान गिरने के कारण हुआ था. सामान गिरने के कारण कई यात्री सीढ़ियों पर फिसल गए और यह दुखद घटना घट गई. इसमें कुल 18 लोगों की जान चली गई.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में रेल मंत्री से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे और भगदड़ की जांच के लिए गठित समिति की रिपोर्ट की स्थिति और सरकार की ओर से उठाए गए सुधारात्मक कदमों को लेकर सवाल किया था. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च स्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए राज्यसभा में सपा सांसद के सवाल का जवाब दिया.

हादसे में 18 लोगों की गई थी जान और 15 हुए थे घायल

उल्लेखनीय है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के लिए उस दिन स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन पकड़ने पहुंचे थे. उसी रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वह रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हैं. हालांकि, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के आधिकारिक बयान में भगदड़ शब्द का कहीं उल्लेख नहीं किया गया था.

हादसे के दिन रेलवे स्टेशनों पर बिके थे 49 हजार जनरल टिकट

इस दर्दनाक हादसे के दिन रेलवे स्टेशनों पर लगभग 49,000 जनरल टिकट बेचे गए थे, जो औसत दैनिक जनरल टिकट बिक्री से 13,000 ज्यादा थे. इसकी आंकड़े की जानकारी रेल मंत्री वैष्णव ने मार्च में लोकसभा में दी थी.

वहीं, राज्यसभा में शुक्रवार (1 अगस्त, 2025) को दिए जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि घटना के दिन स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त भीड़ प्रबंधन उपाय लागू थे. वहीं एक लिखित जवाब में उन्होंने जिक्र किया कि रात 8:15 बजे के बाद फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर धीरे-धीरे यात्री संख्या में इजाफा हुआ था. कई यात्री भारी बोझा (हेडलोड) लेकर चल रहे थे, जिससे एफओबी पर सुचारू रूप से चलना मुश्किल हो गया था. इस बीच एक यात्री का बड़ा बोझा नीचे गिरा, जिससे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 और 15 की सीढ़ियों पर दबाव बढ़ा और यात्री फिसलने लगे. यह घटना एफओबी-3 पर रात 8:48 बजे हुई थी. इसी कारण से यात्री एक-दूसरे पर गिर पड़े.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button