‘द ओवल’ में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ कितना रहा है? क्या भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच इतिहास रचने वाला है?

द ओवल क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों के लिए लिए मुश्किल रहती है, चौथी पारी में तो चुनौतियां और भी बड़ी हो जाती है. इस टेस्ट की बात करें तो भारत पहली पारी में 224 रन ही बना पाया था, जिसके बाद इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मोहम्मद सिराज (4 विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (4 विकेट) ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 247 रनों पर ही रोक दिया.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले चौथे नंबर पर आकाश दीप को भेजा गया था, ताकि कोई महत्वपूर्ण विकेट न गिरे. खेल के तीसरे दिन उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी खेली, उन्होंने 66 रन बनाए. इसके बाद जायसवाल ने अपना शतक (118) पूरा किया.
263 है द ओवल पर सबसे बड़ा रन चेज
द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे बड़ा रन चेज 263 का है, जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था. लेकिन इस मैच को 100 साल से भी ज्यादा हो चुका है. जी हां, ये मैच 1902 में खेला गया था. इसके बाद से यहां इससे बड़ा कोई लक्ष्य चेज नहीं हुआ.
‘द ओवल’ में सबसे बड़ा रन चेज (टॉप 5)
-
- 263- इंग्लैंड (263/9) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1902
-
- 252- वेस्टइंडीज (255/2) बनाम इंग्लैंड, 1963
-
- 242- ऑस्ट्रेलिया (242/5) बनाम इंग्लैंड, 1972
-
- 225- वेस्टइंडीज (226/2) बनाम इंग्लैंड, 1988
-
- 219- श्रीलंका (219/2) बनाम इंग्लैंड, 2024
इंग्लैंड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे हैं, अब यहां से 5वां टेस्ट ड्रा पर खत्म नहीं हो सकता. 2 दिनों का खेल बचा हुआ है. इंग्लैंड को जीतने के लिए 324 रन और चाहिए, आज चौथे दिन मेजबान की पारी 50/1 से आगे बढ़ेगी. बेन डकेट (34) नाबाद हैं. भारत को ये टेस्ट जीतने के लिए 8 विकेट चाहिए (क्रिस वोक्स चोट के कारण बाहर हो गए हैं). ऐसा करते ही शुभमन गिल एंड टीम इस सीरीज को 2-2 से ड्रा पर खत्म करने में सफल रहेगी.