सात दिन तक भारी बारिश का सिलसिला जारी, दो राज्य डेंजर जोन में; यूपी और दिल्ली सहित देशभर में मौसम कैसा रहेगा?

13 से 17 अगस्त के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश का नया दौर आने की संभावना है। तेलंगाना में 14 और 15 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में 12 अगस्त को सभी जिलों में बादल छाए रहने और दिनभर बौछारें पड़ने की संभावना है। हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
13 से 17 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 12 से 17 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, 12 अगस्त को गुजरात और 15 अगस्त को मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 12 और 14 से 17 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, 13 और 14 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 13 और 14 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में 13 से 15 अगस्त, हिमाचल प्रदेश में 12 से 17 अगस्त और हरियाणा व चंडीगढ़ में 12 से 15 अगस्त के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।