A girl died after a balcony fell on her in a government school | उदयपुर में सरकारी स्कूल का…

उदयपुर के आदिवासी बहुल क्षेत्र कोटड़ा में एक सरकारी स्कूल का छज्जा गिरने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना पाथर पाड़ी गांव की है जहां स्कूल के जर्जर होने से इसका निर्माण चल रहा था। हादसे के दौरान दोनों बच्चियां बकरियां चरा रही थी। इनमें एक दीवार
.
इधर, बूंदी में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान फॉल्स सीलिंग गिरने से 5 छात्र घायल हो गए। घायलों को स्कूल प्रशासन जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। हादसा सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ।
पीएमश्री स्कूल भवन का हो रहा था निर्माण घटना के बाद गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया है जिसकी वजह से निर्माणाधीन छज्जा गिरा। सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाते हुए जांच कर रही है।
उदयपुर शिक्षा विभाग के एडीपीसी ननिहाल सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि पीएमश्री स्कूल के भवन का निर्माण हो रहा है। सुबह निर्माणाधीन स्कूल भवन के पास दो बच्चियां बकरियां चरा रही थी। इसी दौरान छज्जा गिरा। इसमें एक बच्ची उसके नीचे दब गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल हुई है। उन्होंने बताया कि यहां स्कूल संचालित नहीं हो रहा है। इसके पास अन्य भवन में स्कूल संचालित होता है, जहां स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा था।
बूंदी स्कूल हादसे में 5 स्टूडेंट घायल, एक के सिर में आई चोट
बूंदी में हुए स्कूल हादसे में ट्विंकल (13) पुत्री विजेंद्र सोनी, अधीरा (06) पुत्री आदेश, सृष्टि (10) पुत्री विपुल, विनय (10) अदिश और इतिशा (11) अनुभव दाधीच घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना।
जिला शिक्षा अधिकारी कुंज बिहारी भारद्वाज ने बताया कि मैं मौके पर पहुंच गया हूं। स्कूल की फॉल्स सीलिंग गिरी है। स्कूल भवनों की सुरक्षा समीक्षा के आदेश दिए गए हैं। सभी छात्र सुरक्षित हैं, उनके इलाज का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। पांच बच्चों को चोट आई है। जिसमें एक बच्चे के सिर में चोट आई है। इसके दो टांके लगे हैं।
स्कूल भवन की दीवार गिरी
इसी तर बूंदी के नैनवां के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल फतेहगंज में 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान स्कूल भवन की दीवार गिर गई। इस रूम में बच्चे कपड़े चेंज कर रहे थे। नैनवां एसडीएम प्रीति मीणा ने बताया कि नैनवां ब्लॉक में स्कूल की दीवार गिरने की जानकारी मिली है। मैं हादसे की जानकारी ले रही हूं।