फर्रुखाबाद में रसूखदार की दबंगई से परेशान दर्जनों परिवार पलायन करने को मजबूर: घरों पर मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर

0
7526f26b-72ef-4ea8-899b-1df02aff165a

फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद जनपद के नगर पंचायत कपिल के आजाद नगर क्षेत्र में दबंगों के उत्पीड़न से परेशान लोग अब अपने घरों से भागने को विवश हो गए हैं। दबंगों के आतंक से परेशान होकर पीड़ित परिवारों ने अपनी घरों की दीवारों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए हैं। ये परिवार करीब 20 वर्षों से इस गांव में रह रहे थे और अब उन्हें अपनी जिंदगी की शांति के लिए गांव छोड़ने का निर्णय लेना पड़ा है।

सरकारी योजनाओं के बावजूद नहीं मिली सुरक्षा

बता दें कि इन परिवारों को अब तक सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो चुका था। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आवंटित किए गए थे। इसके अलावा नगर पंचायत द्वारा उन्हें बिजली और पानी की सुविधा भी प्रदान की गई थी, मगर दबंगों का उत्पीड़न लगातार जारी रहा।

दबंगों का पुलिस से मिलीभगत और रास्ता बंद करना

दबंगों ने अपनी दबंगई का इस्तेमाल करते हुए कुछ समय पहले गांव के मुख्य रास्ते को बंद कर दिया था। जिसके लिए पुलिस से मिलीभगत का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है। जब गांववालों ने उस दीवार को गिराया, तो दबंगों ने देर रात बुलडोजर चलवाकर उस रास्ते को गहरे गढ़ों में तब्दील कर दिया।

पुलिस पर आरोप, फरियाद नहीं सुनी गई

इस मामले में जब पीड़ित परिवारों ने पुलिस से शिकायत की, तो पुलिस ने दबंगों के ऊंचे रसूख के चलते उनकी फरियाद नहीं सुनी। थाने में भी कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई, जिसके कारण वहां के रहने वाले ग्रामीण अत्यधिक परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *