In Jalore, Congress took out a vote thief-leaves the throne and holds a candle march | जालोर…

जालोर में गुरुवार की देर शाम को कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेसियों ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।
.
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया रात करीब 8 बजे शहर के संजय नगर स्थित राजीव गांधी भवन (कांग्रेस कार्यालय) से ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च शहर के राजेन्द्र नगर, अस्पताल चौराहा व हरिदेव जोशी सर्कल तक पहुंचा। जहां सभी ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।
शहर में कांग्रेसी कैंडल मार्च निकालते हुए
देशव्यापी अभियान चलाया जाएगा जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने बताया कि लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के द्वारा देश में हो रही वोट चोरी का खुलासा किया गया है। एआईसीसी के अध्यक्ष मल्लिाकुर्जन खड़गे और राहुल गांधी की अध्यक्षता में एआईसीसी के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारियों की बैठक में निर्णय लिया गया है कि देश में लोकतंत्र एवं प्रजातंत्र की रक्षा करने तथा भाजपा द्वारा लोकतंत्र पर किये जा रहे प्रहार के विरूद्ध देशव्यापी अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत विरोध प्रदर्शन भी हुआ। इस दौरान भोमाराम, आहोर विधानसभा प्रत्याशी सरोज चौधरी, सुमिता गर्ग, महेन्द्र सोनगरा, भोमाराम, जुल्फिअलीकार भूट्टों व दिपाराम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।