उत्तर प्रदेशराज्य
चंदौली में जलमार्ग से व्यापार की शुरुआत, 300 मीट्रिक टन व्हाइट पुट्टी लदा जहाज साहिबगंज के लिए रवाना

चंदौली में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत जलमार्ग से व्यापार की नई शुरुआत हुई है। रविवार की शाम रामनगर क्षेत्र की एक औद्योगिक इकाई से मालवाहक जहाज एमवी होमी भाभा पर 300 मीट्रिक टन बिरला व्हाइट सीमेंट लोड किया गया, जो झारखंड के साहिबगंज के लिए रवाना हुआ।
इस मौके पर भारत सरकार के सचिव टी.के. रामचंदरन, वाराणसी के मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, वाराणसी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और चंदौली के जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर जहाज को रवाना किया। साथ ही परिसर में आम का पौधा भी लगाया गया।
चंदौली के जिलाधिकारी ने कहा कि जलमार्ग से व्यापार की यह पहल भविष्य में रोजगार और कारोबार के नए रास्ते खोलेगी। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना, जिसे राष्ट्रीय मास्टर प्लान भी कहा जाता है, देश में बुनियादी ढांचे और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस योजना से विभिन्न विभागों और मंत्रालयों की परियोजनाओं को एकीकृत कर कार्यान्वयन व निगरानी आसान होगी। इससे लॉजिस्टिक्स की लागत घटेगी और आर्थिक विकास की रफ्तार बढ़ेगी।