पटना एम्स गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष नियुक्त हुए SGPGI निदेशक प्रो. आर.के. धीमन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

SGPGI निदेशक प्रो. आर.के. धीमन को एम्स पटना की गवर्निंग बॉडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
इससे पहले, प्रो. धीमन SGPGI के निदेशक के रूप में कार्यरत थे और लंबे समय तक कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशियलिटी संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी भी संभाली। बाद में इस पद पर प्रो. एमएलबी भट्ट के नियुक्त होने के बाद वे कार्यमुक्त हो गए।
प्रो. धीमन ने 1984 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और 1987 में एमडी की डिग्री हासिल की। 1991 में उन्होंने SGPGI से गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी में डीएम किया। उन्हें अमेरिकन कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ लिवर डिजीज, रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियंस (लंदन और एडिनबर्ग) और नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं से फेलोशिप भी मिल चुकी है।
PGI चंडीगढ़ में अपने कार्यकाल के दौरान प्रो. धीमन ने हेपेटाइटिस-सी के उपचार के लिए एक लागत-प्रभावी एल्गोरिदम विकसित किया। इसी मॉडल की सफलता के आधार पर केंद्र सरकार ने 28 जुलाई 2018 को राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (NVHCP) शुरू किया, जिसके तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से मुफ्त जांच और उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। उनके योगदान के लिए उन्हें 2024 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उन्होंने 2008 में डॉ. बी.सी. रॉय राष्ट्रीय पुरस्कार और चार बार भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) पुरस्कार भी हासिल किए हैं।