
नई दिल्ली:
कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग (DARE) के अधीन कार्यरत कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल (ASRB) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET), कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय विशेषज्ञ (SMS-T6) तथा वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO-T6) परीक्षा-2025 के प्रवेश-पत्र (Admit Cards) जारी कर दिए हैं। ये परीक्षाएँ 11 से 13 नवम्बर 2025 के बीच आयोजित की जाएँगी।
गौरतलब है कि ASRB परीक्षा का आयोजन कृषि एवं इससे संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए किया जाता है। इन पदों के माध्यम से देश के कृषि क्षेत्र में अनुसंधान, शैक्षणिक कार्यबल तथा तकनीकी सहयोग को सुदृढ़ किया जाता है। सफल अभ्यर्थी कृषि क्षेत्र में अनुसंधान, नीतिनिर्माण और नवाचार को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ASRB प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया
पंजीकृत अभ्यर्थी अपने प्रवेश-पत्र ASRB की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
-
सुविधा के लिए प्रत्यक्ष डाउनलोड लिंक उपलब्ध कराया गया है।
-
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने प्रवेश-पत्र की एक प्रति सुरक्षित रखें और उसमें अंकित सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जाँच करें।
परीक्षा पैटर्न एवं चयन प्रक्रिया
NET परीक्षा:
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) एक कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होती है, जिसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है।
अभ्यर्थियों को परीक्षा पूर्ण करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाता है। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक की कटौती की जाती है। यह परीक्षा स्नातकोत्तर स्तर की विषय-विशिष्ट जानकारी को परखने हेतु आयोजित की जाती है।
ARS, SMS एवं STO चयन प्रक्रिया:
कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय विशेषज्ञ (SMS-T6) तथा वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO-T6) पदों के लिए चयन तीन चरणों वाली भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से किया जाता है।
इस प्रक्रिया का उद्देश्य ऐसे अभ्यर्थियों का चयन करना है जिनमें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव भी हो, ताकि भारत के कृषि अनुसंधान एवं नवाचार क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।




