अयोध्या के कई विद्यालयों में किया ध्वजारोहण, शिक्षा और समाजसेवा का लिया संकल्प

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में ध्वजारोहण कर कार्यक्रमों की शुरुआत की।
सुरेश यादव ने सबसे पहले यशोपति पब्लिक स्कूल में ध्वजारोहण किया, इसके बाद केसरी नंदन महाविद्यालय और फिर केडी पब्लिक स्कूल में तिरंगा फहराया। केडी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सुरेश यादव ने कहा कि वे लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। साइकिल वितरण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें जिले के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी “साइकिल मैन” की उपाधि दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे को साक्षी मानकर संकल्प लिया कि वे हर गरीब और असहाय की सहायता के लिए सदैव खड़े रहेंगे। साथ ही कहा कि जिन विद्यार्थियों के पास पढ़ाई के लिए मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराना संस्था की प्राथमिकता रहेगी।
कार्यक्रम में यशोपति पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सुग्रीव यादव, प्रधानाचार्य राम शुभग यादव, प्रदीप कुमार, विजय कुमार वर्मा, विद्या यादव, स्मृति श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, उमा यादव, गंगा प्रसाद, कृष्ण कुमार, केसरी नंदन महाविद्यालय के प्रबंधक ध्रुव नारायण यादव, केडी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र श्रीवास्तव सहित अनेक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
इसके अलावा समाजसेवी संस्था के सदस्य समय निषाद, दुर्गा माझी, राम सिंह यादव, नरेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।




