नागरिक सुरक्षा कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लखनऊ | सिविल डिफेन्स कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे लोहिया नगर लखनऊ के सभी नव नियुक्त वार्डन के साथ – साथ सभी प्रस्तावित सेक्टर वार्डनो की उपस्थिति रही | उक्त प्रशिक्षण शिविर में लखनऊ सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन अमर नाथ मिश्र, लखनऊ सिविल डिफेन्स की डी. कंट्रोलर अनीता प्रताप, लखनऊ सिविल डिफेन्स के सभी असिस्टेंट डी. कंट्रोलर की उपस्थिति में माकड्रिल करके सभी वार्डनो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया|
कार्यशाला में आग लगने पर जन हानि एवं बड़ी दुर्घटना से रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षुओं को माकड्रिल कर प्रशिक्षित किया गया और प्रशिक्षुओ द्वारा अधिकारियो के समक्ष इसकी पुनरावृति की गयी| शिविर में आये सभी अधिकारियो का लोहिया नगर के वार्डनो की तरफ से कृपा शंकर मिश्र द्वारा घडी और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया| इस अवसर पर तहरी – भोज का आयोजन लोहिया नगर के वार्डनो की तरफ से किया गया |