जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन बस्ती में सम्पन्न हुआ।

बस्ती -कल दिनांक 22.08.2024 को मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री जयदेव सी. एस. की आध्यक्षता में कृषि सूचना तंत्र योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन बस्ती सदर विकास खण्ड हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, बजरिया, बस्ती में सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं श्री विवेकानन्द मिश्र, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा फीता काटकर एवं मेले का उद्घाटन किया गया। उसके बाद मेले में लगाये गये विभिन्न स्टाॅलों का भ्रमण किया गया तथा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक श्री अशोक कुमार गौतम ने समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि विभाग किसानों के समस्त प्रकार की समस्याओं को दूर करने हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसान हित में संचालित तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री वी. बी. सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्नतशील खेती – बागवानी करने के बारे में बिस्तार से बताया तथा कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र, बंजरिया में तोरिया – लाही का बीज उपलब्ध है, जो कि सितम्बर के पहले सप्ताह में बोया जाना है जिन किसानों को तोरिया – लाही के बीज की आवश्यकता हो वह केन्द्र पर से प्राप्त कर सकते हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री राघवेन्द्र विक्रम सिंह ने पराली प्रबंधन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि पराली जलाने से खेती के मित्र केंचुए तथा अन्य कीट मर जाते हैं तथा खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है एवं धीरे-धीरे खेत बंजर हो जाता है, इस लिए किसान भाई डी. कम्पोजर एवं पराली प्रबंधन के अन्य उपाय अपना कर अपने खेतों को बंजर होने से बचायें।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री विवेकानन्द मिश्रा ने सभी अधिकारियों किसानों का स्वागत किया तथा गोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि कृषि विभाग सतत आपको उन्नतशील खेती के गुर सिखा रहा है एवं केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार अनेक योजनायें कृषक हित में संचालित कर रही है, जिसमें सोलर पम्प की स्थापना, मिट्टी की जाँच, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के साथ ही ट्यूबवेल के बिजली बिल माफी सहित अन्य तमाम योजनायें कृषक हित में संचालित हैं। श्री मिश्र ने बताया कि किसान भाई ज्यादा उर्वरक का प्रयोग न करें, इससे लागत में बृद्धि होने के साथ ही फसल में रसायन की मात्रा अधिक हो जाती है तथा उसको खाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों होती हैं, पहले अपने खेत के मिट्टी की जाँच करवायें उसके बाद स्वायल हेल्थ कार्ड में दी गयी सलाह के अनुसार ही उर्वरक का प्रयोग करें, इससे खेती करने की लागत में कमी आयेगी।

मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री जयदेव सी. एस. ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जो किसान यहाँ उपस्थित हैं वह घ्यान देकर विशेषज्ञों की बातों को सुनें तथा स्वायल हेल्थ कार्ड में मिट्टी की जाँच के बाद ही उर्वरकों का प्रयोग करें तथा जो भी जानकारी यहाँ दी जा रही है अपने गांव में जाकर दूसरों से भी साझा करें। मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कृषि विभाग को धन्यवाद कि इस तरह के कार्यक्रम विभाग द्वारा लगातार कराये जा रहे हैं, जिससे किसानों को उन्नतशील एवं आधुनिक खेती की जानकारी दी जा रही है।
जिला प्रबंधक, अग्रणी बैंक श्री आर. एन. मौर्य एवं जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड श्री मनीष कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई बैंको से अपने संबंधो को अच्छा रखें तथा समय से लेन-देन करते रहने से बैंक भी अपने अच्छे ग्राहकों का ख्याल रखता है। उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड पर सबसे कम 6 प्रतिशत ब्याज छमाही है तथा समय से जमा करने पर 2 प्रतिशत की छूट और मिलती है, इससे यह घटकर 4 प्रतिशत हो जाता है।
मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संदीप वर्मा ने अपने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे – प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनाएं मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना आदि के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उक्त योजनओं पर आर. एस. सिस्टम जिसमें तापमान मौसम के अनुसार तापमान मेन्टेन रखने के लिए ऑक्सीजन मशीनें एवं उन्नत तकनीकों का प्रयोग करके तालाब निर्माण कराया जाता है जिसमें 08 लाख से लेकर 50 लाख तक की परियोजनायें संचालित हैं तथा उन पर 40 से 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। श्री वर्मा ने बताया कि मछुआ समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों में सोलर लाइट लगायी जा रही है। निषादराज बोट योजना में नाव, जाल, लाइफ जैकेट आदि पर 40 प्रतिशत तक अनुदान उपलब्ध है।

भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चैधरी ने मौके पर ही किसानों के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसी भी कमी के कारण जिन्हें किन्हीं कारणों से किस्तें नहीं प्राप्त हो रही हैं मौके पर ही निस्तारण करवाया।
अन्त में उप कृषि निदेशक, बस्ती श्री अशोक कुमार गौतम ने उक्त गोष्ठी/मेले में आये समस्त अधिकारियों! जनप्रतिनिधियों एवं किसानों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए गोष्ठी/मेले के समापन की घोषणा की इस अवसर पर श्री सरोज मिश्र, प्रतिनिधि, मा. विधायक हरैया, श्री संदीप यदुवंश, प्रतिनिधि माननीय विधान परिषद सदस्य, बस्ती मण्डल, बस्ती, श्री एस. यन. सिंह, प्राध्यापक एवं अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, बजरिया, उप कृषि निदेशक, श्री अशोक कुमार गौतम, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चैधरी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री रतन शंकर ओझा, जिला उद्यान निरीक्षक श्री भानु प्रताप तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य श्री संदीप वर्मा, लीड बैंक प्रबंधक श्री आर. एन. मौर्या सहित कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

(अशोक कुमार गौतम)
उप कृषि निदेशक
बस्ती।

One thought on “जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन बस्ती में सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *