केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भगवान परशुराम के मंदिर में पूजा अर्चना की। जितिन ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली मैं हो रहे सौंदर्य करण का जायजा भी लिया। यहां प्रदेश सरकार ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली को पर्यटन स्थल बनाने के लिए 10 करोड रुपए की धनराशि जारी की है। इस दौरान जितेंद्र प्रसाद ने मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को परशुराम पुरी घोषित किए जाने को लेकर सभी को बधाई दी। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद शाहजहांपुर के रहने वाले हैं इससे पहले वह उत्तर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री भी रह चुके हैं। यहां पहुंचने पर परशुराम मंदिर में उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इसके बाद उन्होंने मंदिर के अंदर पहुंचकर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की। जितेंद्र प्रसाद ने मंदिर में 10 करोड रुपए की कीमत से हो रहे सौंदरीकरण का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से परशुराम मंदिर और उसके पास पास के क्षेत्र को स्थल घोषित करने की मांग की जा रही थी। जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वीकार कर लिया था। परशुरामपुरी के सौंदरीक कारण के लिए प्रदेश सरकार में 10 करोड़ रुपया जारी किया है। उनका कहना है कि 1 साल के अंदर सभी निर्माण कार्य पूरे कर दिए जाएंगे और जल्द ही एक भव्य और सुंदर भगवान परशुराम की जन्मस्थली नजर आएगी। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई दी।
शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा