शाहजहांपुर पूर्ति विभाग और पुलिस की टीम ने घनी आबादी के बीच 50 एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। घर के अंदर एलपीजी गैस सिलेंडर की खतरनाक तरीके से रिफिलिंग हो रही थी। जिससे कभी भी हादसा हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने सिलेंडर को बरामद कर लिए है। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। दरअसल पूर्ति विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पुवाया कस्बे के परशुराम नगर कॉलोनी में एक घर के अंदर अवैध रूप से एलपीजी की रिफिलिंग की जा रही है।
इस सूचना के बाद पूर्ति विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने घर के अंदर छापेमारी की तो मौके से दोनों टीमों को एलपीजी के 50 सिलेंडर बरामद हुए। यहां एलपीजी के बड़े-बड़े सिलेंडरों में से छोटे सिलेंडर को रिफिल किये जा रहा थे। यहां सुरक्षा के और आग बुझाने को कोई इंतजाम नहीं थे जिसके चलते घनी आबादी में हो रहा है रेसलिंग का काम बड़ी घटना का सबब बन सकता था। फिलहाल पूर्ति विभाग में सिलेंडर को कब्जे में लेकर थाने में तहरी दी है। इस मामले में पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।
बाईट- महेश, पूर्ति निरीक्षक
शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा