शाहजहांपुर ब्यूरो|शाहजहांपुर में खेत पर काम करने गए किसान की लाश गन्ने के खेत के अंदर मिली है। कल शाम से लापता किसान की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।मृतक के शरीर पर मिले चोटों के आधार पर किसान की हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल पुलिस और फोरेंसिक की टीम ने मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना थाना निगोही क्षेत्र के गंगा जमुनी गांव की है।
यहां का रहने वाला किसान सत्येंद्र यादव शनिवार की रात को अपने खेत में पंपिंग सेट से पानी लगाने के लिए निकला था। सुबह घर पर ना आने पर परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो मोटर के पास उसकी बाइक और कुछ दूरी पर उसकी चप्पल मिली। काफी तलाश तलाश करने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने पर लापता/गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। आज दिन में 3 बजे कुछ ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में युवक की लाश पड़े होने की पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने उसकी पहचान लापता सत्येंद्र यादव के तौर पर की जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। सत्येंद्र के शरीर पर चोटों के निशान थे।जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि उसकी हत्या करके शव को यहां फेंका गया है। घटना के बाद फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जिसने वहां कई सबूत इकट्ठा किये।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।वहीं सीओ प्रियांक जैन के बयान के मुताबिक़ मृतक के कान से खून का श्राव दिक् रहा और कोई चोट शव पर नहीं थी|संवाददाता विकी रिपोर्ट और सीओ के बयान में काफी विरोधाभाष है|खैर पुलिस आगे की कायवाही में जुटी हुई है|