बदायूँ। सहसवान क्षेत्र के अलहैदादपुर धोबई में तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने साथ में मिलकर एक खाद के गोदाम पर छापा मारा। छापे के दौरान वहां पर एक सैकड़ा से अधिक यूरिया खाद की बोरियों मिली है।यूरिया खाद को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,सचिव खाद को ब्लैक करके बेचने ले जा रहा था । पुलिस ने खाद से भरी ट्रॉली थाने में खड़ी की है । थाने में खाद भरी ट्रॉली खड़ी कर नायब तहसीलदार कर मामले की जांच कर रहे हैं।दरअसल यूरिया खाद का सरकारी मूल्य 266.80 रुपये है, जबकि कालाबाजारी करने वाले दुकानदार किसानों को करीब 400 रुपये या उससे ज्यादा की यूरिया खाद बेच रहे है।
अब आगे की जांच कर कृषि विभाग कार्रवाई करेगा सहसवान में बड़े पैमाने पर आलू की खेती की जाती है जिसके चलते यूरिया खाद की ज्यादा खपत होने के कारण बिचौलिए सांठ-गाँठ कर किसानों को सरकारी रेट पर खाद नहीं देने देते और दुकानदार मंहगें दामों पर यूरिया खाद की बिक्री कर रहे हैं।खाद की डंपिंग की सूचना पर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलहैदादपुर धोबई में बनी गोदाम और दुकान में छापेमारी की जिसके दौरान टीम को गोदाम में लगभग 500(पाँच सौ) बोरी यूरिया खाद एक ट्रैक्टर में लदा मिला।
ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया अब देखना यह है कि पुलिस व तहसील प्रशासन इन कालाबाजारी करने वाले दुकानदार और इसमें लिप्त सरकारी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करती है लेकिन वह लोग कागज नहीं दिखा सके।नायब तहसीलदार ने बताया कि लगातार खाद की दुकानों का औचक निरीक्षण जारी रहेगा और कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बदायूँ से ब्यूरो नाजिर खान की रिपोर्ट