शाहजहांपुर । जिला अधिकारी ने नगर निगम में एक खास पल की है। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सिटी में चलने वाली इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया ई रिक्शा के बराबर कर दिया है। अब यहां नगर निगम क्षेत्र में कहीं भी जाने के लिए शुरुआती किराया 5 रुपये और अधिकतम 20 कर दिया है।
नगर निगम का जायज़ा लेने के लिए जिला अधिकारी ने खुद इलेक्ट्रिक बस में अधिकारियों के साथ सफर किया। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने सबसे पहले पैदल चलकर नगर निगम क्षेत्र का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सिटी इलेक्ट्रिक एसी बस में बैठकर नगर निगम में रेलवे स्टेशन से बरेली मोड़ तक सफर किया और शहर का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी पॉइंट चेक किया जहां जाम लगने की संभावना रहती है। जिलाधिकारी ने इलेक्ट्रिक बसों का किराया ई रिक्शा के बराबर कर दिया है।
ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक एसी बसों का आनंद ले सकें,जिलाधिकारी ने नगर निगम के लोगों से अपील की है कि वह शहर में सफर के लिए ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक एसी बसों का इस्तेमाल करें।
शाहजहांपुर से धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट