Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशफर्रुखाबादराज्य
खुलेआम घूस लेते पेशकार पर कोई कार्यवाही नहीं….

ब्यूरो चीफ अमित औदीच्य
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग।तहसीलदार के न्यायिक पेशकार का रिश्वत लेने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है।न्यायिक तहसीलदार कायमगंज के पेशकार राजेन्द्र सिंह ने फाइल के नाम पर रुपए लिए थे।रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो करीब दो माह पूर्व पुराना बना बताया जा रहा है।

न्यायिक तहसीलदार का पेशकार राजेन्द्र सिंह तहसील कायमगंज के न्यायिक तहसीलदार कार्यालय अभी भी है।
