Crime Scne482197

फर्रुखाबाद ब्रेकिंग । थाना कमालगंज क्षेत्र के महरु पुर रावी निवासी रजनी के घर में होली के दिन भेला उर्फ कुलदीप पुत्र राकेश, अतुल पुत्र महेश तथा अविताभ पुत्र छोटू घुसकर उसकी 19 वर्षीय बेटी जो अपनी सहेलियों संग होली खेल कर घर लौटी थी तीनों ने उससे जोर जबरदस्ती की उसने शोर मचाया जिसे सुनकर रसोई में काम कर रही मां और पिता दौड़े आए।जब तक दोनों आते तब तक तीनों ने उसके कपड़े फाड़ दिए और मारा पीटा, बीच बचाव करने पर उसकी मां रजनी और पिता को भी मारा। इस पूरी घटना में उसकी मां रजनी की आंख में काफी चोट आई, परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी, घटना के दो दिन बीतने पर भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और ये शोहदे कानून को जेब में लेकर घूमते रहे।

आज फिर भेला अपने भाई के साथ आ गया।गाली गलौज के साथ ईट पत्थर और जाते- जाते FIR वापस लेने वरना मार देने की धमकी देकर चला गया।इस पूरी घटना के दौरान वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया गया ताकि चेहरा न आ सके। पीड़िता का कहना है कि ये सभी विभिन्न अपराधों में पहले से वांछित हैं ।इससे बयान से क्या अनुमान आम आदमी लगाए,वीडियो में काफी कुछ घटना स्पष्ट है। अब पुलिस प्रशासन को इस फुटेज की जरूरत पड़ती है या नहीं ये उनका विषय है?

लापरवाही अथवा विवशता 

इससे ज्यादा इसे कुछ नहीं कहा जा सकता कि हमारी सामाजिक विचारधारा के विपरीत समूह जिस पर मुख्यमंत्री की शुरुआत से नजर टेढ़ी रही,ऐसे मुद्दों पर यदि प्रशासन सजग नहीं दिख रहा तो फिर अन्य अपराधियों की बात करने का कोई ओचित्य नहीं, जनपद की अपराध नियंत्रण में कोई खास अच्छी तस्वीर नहीं निकल कर आ रही है वरना इस तरह के घटना की पुनरावृति नहीं होती।

सरकार के सख्त आदेश थे कि महिलाओं के सम्मान को होली में कोई ठेस न लगे , मुख्यमंत्री का इशारा ऐसे ही कुत्सित विचार धारा के लोगों की ओर था जो हमारे उत्सवों को पाश्चात्य बना रहे हैं और समाज में गंदगी के रूप में मौजूद है।

अमित औदीच्य ब्यूरो रिपोर्ट फर्रुखाबाद 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *