शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जनपद में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 6 दिन से लापता था। और परिजनों ने युवक के साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पूरा मामला पुवायां थानाक्षेत्र के उमरसंडा गांव की है। गन्ने के खेत के पास धान की पराली के ढेर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पड़ोसी गांव लखनपुर का रहने वाला लालाराम 6 दिन पहले 10 दिसंबर से अपने घर से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने लालाराम की काफी तलाश की लेकिन लालाराम का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाने में बलराम के लापता होने की गुमशुद की दर्ज कराई थी।
वहीं मंगलवार को लालाराम का शव पुवाया थाना क्षेत्र के गांव उमरसंडा निवासी प्रमोद कुमार के गन्ने के खेत के समीप धान की पराली में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम सुबूत इकट्ठा कर रही है। वहीं पुलिस मामले में कार्रवाई भी शुरू कर दी है।