नए साल पर श्री खाटू श्याम मन्दिर में श्री श्याम भक्तों को होगे अलौकिक दर्शन
![IMG-20241229-WA0004](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241229-WA0004.jpg)
लखनऊ। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार लखनऊ द्वारा नव वर्ष के आगमन पर आने वाले भक्तों के दर्शन के लिए तैयारी जोरों पर की जा रही है।
श्री श्याम परिवार लखनऊ महामंत्री रुपेश अग्रवाल ने बताया कि नव वर्ष पर श्री श्याम भक्तों को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं भक्तों के दर्शन के लिए सात अतिरिक्त लाइन के साथ चार एग्जिट प्वाइंट बनाए जा रहे हैं। श्री श्याम बाबा का भव्य आलौकित दरबार सजाया जाएगा ।
मन्दिर सुबह6 बजे दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। शाम को भजनों के महफिल सजाए जाएगा जिसमें लखनऊ क्षेत्र के भजन गायक मौजूद रहेंगे। भक्तों को जूते चप्पल उतारने के लिए भी अलग स्थान बनाएं गए हैं। मंदिर आने वाले सभी भक्तों को श्री श्याम परिवार की ओर से प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है।