नए साल के पहले दिन चंद्रिका देवी धाम पहुंचे हजारों भक्त: मां चंद्रिका के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

0
72ed5856-6d5a-4579-a3e7-e4c954f3355b

लखनऊ। राजधानी लखनऊ बक्शी का तालाब कठवारा गांव में स्थित प्रसिद्ध मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में बुधवार को भक्तों का लगा तांता। नए साल 2025 के पहले दिन लाखों की संख्या में भक्तों ने किए मां चंद्रिका देवी के दर्शन, प्राप्त की आशीर्वाद। मां चंद्रिका देवी मेला कमेटी की तरफ से मंदिर पर आए हुए माता के भक्तों के लिए देसी घी वाली तहरी भोज चल रहा है, सुबह 7 बजे से चल रहा है तहरी भोज, हजारों की संख्या में भक्त पा है तहरी भोज का प्रसाद।

मां चंद्रिका देवी मंदिर परिसर में तहरी भोज सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलता रहेगा। मां चंद्रिका देवी मेला समिति के संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) ने सुबह मां के दर्शन कर चंद्रिका देवी घाट, गोमती घाट, नवनिर्मित पार्क, संग्रहालय का निरीक्षण कर कार्य का जायज़ा लिया।

इस खास मौके पर एमएलसी और मां चंद्रिका देवी मेला समिति के संरक्षक पवन सिंह चौहान ने कहा कि बहुत ही जल्द मां चंद्रिका देवी मंदिर के पीछे एक बहुत बड़ा संग्रहालय बनना यह क्षेत्रवासियों व भक्तों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।

मां चंद्रिका देवी मेला कमेटी अध्यक्ष अखिलेश सिंह, महामंत्री अनुराग सिंह, जितेन्द्र सिंह कल्लू, रविन्द्र सिंह बबलू, रामकृपाल सिंह, आशीष सिंह, सावन सिंह अन्य कमेटी के सदस्यों द्वारा भक्तों को तहरी भोज करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *