नगर आयुक्त ने लखनऊ जनकल्याण-महासमिति के साथ की बैठक: विभिन्न मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा
लखनऊ। नगर आयुक्त लखनऊ इन्द्रजीत सिंह ने लखनऊ नगर सीमा और विस्तारित क्षेत्र की नागरिक समस्याओं पर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के साथ बैठक की। बैठक में सफाई, मार्ग प्रकाश, कूड़ा प्रबंधन, कालोनियों के हस्तांतरण, और गृहकर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्थलीय भ्रमण और एसडब्ल्यूएम प्लांट का निरीक्षण
बैठक का आयोजन गोमती नगर स्थित जोन-4 कार्यालय में किया गया। इसके बाद नगर आयुक्त ने ग्राम शिवरी स्थित एसडब्ल्यूएम प्लांट का भ्रमण किया और वहां के कार्यों का जायजा लिया। महासमिति के अध्यक्ष श्री उमाशंकर दुबे ने प्लांट की वर्तमान स्थिति की सराहना की और किए गए कार्यों की प्रशंसा की।
गृहकर निर्धारण पर महासमिति की आपत्ति का समाधान
महासमिति ने वर्ष 2019 में नगर निगम सीमा के विस्तारित क्षेत्रों से गृहकर लेने पर आपत्ति जताई थी। नगर आयुक्त ने बताया कि जहां नागरिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, वहां दिसंबर 2020 से गृहकर निर्धारण कर लिया जाएगा और गृहकर का भुगतान भी किया जाएगा।
कालोनियों के हस्तांतरण पर निर्देश
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि गोमती नगर विस्तार की जिन कालोनियों को अभी तक नगर निगम को हस्तांतरित नहीं किया गया है। उन्हें शीघ्र हस्तांतरित किया जाएगा। साथ ही जो कालोनियां पहले ही हस्तांतरित हो चुकी हैं, वहां सफाई, डोर-टू-डोर कूड़ा उठान, पेयजल, और मार्ग प्रकाश की व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाएगा।
कूड़ा प्रबंधन और ब्याज से छूट का आश्वासन
नगर आयुक्त ने यह भी आश्वस्त किया कि दिसंबर 2020 से कर निर्धारण किए जाने वाले क्षेत्रों में पूर्व वर्षों का ब्याज आरोपित नहीं किया जाएगा। साथ ही, कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था के अंतर्गत अपार्टमेंट से कूड़ा संग्रहण के लिए बल्क वेस्ट जेनरेटर्स के रूप में संग्रहण की योजना बनाई जाएगी, जिसमें फ्लैट स्वामी अपने कूड़े को एकत्रित करेंगे और अधिकृत संस्था द्वारा उसका संग्रहण किया जाएगा।