शाहजहांपुर में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला: मेयर ने पीड़िता को बताया मंदबुद्धि, जांच में जुटी पुलिस
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि 55 वर्षीय गंगादीन ने उसे खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के समय पीड़िता शौच के लिए खेत गई थी। परिजनों का कहना है कि लड़की बेहोशी की हालत में खेत में मिली थी, जिसे आरोपी ने गला दबाकर मारने की कोशिश की थी।
बीजेपी मेयर का विवादास्पद बयान
इस मामले पर बीजेपी से मेयर अर्चना वर्मा ने पीड़िता को मंदबुद्धि बताते हुए दुष्कर्म के आरोप को झूठा करार दिया है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, जबकि कई ग्रामीणों ने मेयर के पास पहुंचकर मामले को झूठा बताया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस पूरे की जांच में जुट गई है।