कासगंज में चेकिंग के दौरान कटे 150 चालान: ओवरलोड और नाबालिग ड्राइवरों के खिलाफ हुई कार्रवाई
कासगंज। कासगंज एसपी अंकित शर्मा के निर्देशन में सुबह 10 बजे बलराम गेट पर पुलिस द्वारा संगठित चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोड और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर कड़ी कार्रवाई की गई। टीआई लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल प्रसाद, कांस्टेबल रोहित व अन्य पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान कई ओवरलोड वाहनों और तीन सवारी वालों के चालान किए। साथ ही, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने पर भी चालान काटे गए।
नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर कार्रवाई
एक ईको गाड़ी में भारी सामान लदा हुआ था और अंदर 15-18 सवारी बैठी थीं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। गाड़ी चालक ने वाहन को भगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया और चालान किया। एक नाबालिग लड़के को वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जो अपनी उम्र नहीं बता सका। उसे भी नाबालिग चालक के रूप में चालान किया गया।
विधायक समर्थक का अभद्र व्यवहार, चालान काटा गया
इस दौरान एक ब्लैक हीरो मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोका, तो वे उत्तेजित हो गए और विधायक अरमान का नाम लेकर टीआई से बात करने की कोशिश करने लगे। उन्होंने कागज और ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखाए, जिसके बाद उनका चालान काटा गया।
कुल 150 चालान
संगठित चेकिंग अभियान को लेकर टीआई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अब तक कुल 150 चालान काटे गए हैं, जिनमें नाबालिगों से लेकर ओवरलोड और तीन सवारी वाले वाहन शामिल हैं।