महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय में अनुकूलन तकनीकी पर वृहद व्याख्यान
रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में महाराजा सुहेल देव विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन ब्लॉक-2 में गणित एवं कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा अनुकूलन तकनीकी विषय पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर पियरे रेने मरेचल, गणित संस्थान, पॉल सेबेटीयर विश्वविद्यालय, टूलूस, फ्रांस और विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर शशि कांत मिश्रा, वरिष्ठ प्रोफेसर, गणित विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी उपस्थित रहे।
व्याख्यान में गणित और कंप्यूटर साइंस की बारीकियों पर चर्चा
कार्यक्रम की शुरुआत में कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने मुख्य वक्ताओं का स्वागत पुष्प गुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर किया। प्रोफेसर पियरे ने गणित और कंप्यूटर साइंस के पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों और छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। वहीं प्रोफेसर शशि कांत ने गणित और कंप्यूटर साइंस के महत्व को सरल भाषा में समझाया और दैनिक जीवन में इसके उपयोग के उदाहरण दिए।
महामना की बगिया से आया हास्य और ज्ञान का मिश्रण
प्रोफेसर मिश्रा ने मजेदार तरीके से बताया कि किस प्रकार लिनियर प्रोग्रामिंग सप्लाई चेन में उपयोगी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बायोलॉजी वाले गणित से डरकर बायोलॉजी लेते हैं। जिससे श्रोतागण हंसी में झूम उठे।
विश्वविद्यालय के छात्रों और प्राध्यापकों ने लिया भरपूर लाभ
इस व्याख्यान से विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने समान रूप से लाभ उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया, और समापन की घोषणा कुलसचिव और डॉक्टर अंकुर चौबे ने की। इस कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव ने भी आयोजन समिति का उत्साह बढ़ाया।