कासगंज पटियाली बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को तहसीलदार ने दिलाई शपथ

रिपोर्ट: अमित प्रताप सिंह
कासगंज
कासगंज। कासगंज पटियाली बार एसोसिएशन के निविरोध नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन अधिवक्ता सभा कर कक्ष में आयोजित किया गया। शपथ के दौरान मुख्य अतिथि व सभी निविरोध चुने गए पदाधिकारी का फूल मालाओं से शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पटियाली विधानसभा की विधायक नादरा सुल्तान ने की संचालन एडवोकेट नबी अहमद कुरैशी ने किया निरोध चुने गए पदाधिकारी को तहसीलदार जितेंद्र सिंह नेवर विशेषण के अध्यक्ष एडवोकेट कुमार पाल सिंह यादव उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार चतुर्वेदी सचिव देश दीपक यादव से सचिव अबीर हुसैन कोषाध्यक्ष अमोद कुमार पुस्तकालय अध्यक्ष राघवेंद्र यादव लेखा परीक्षक प्रवीण कुमार शाक्य को शपथ दिलवाई गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार मुकेश कुमार समाज सेवी अब्दुल हफीज गांधी एड वक्ता रामशरण उपाध्याय प्रेम नारायण दीक्षित राम प्रकाश सक्सेना राधे श्याम शर्मा विमल कश्यप विजेंद्र बाबू शर्मा उमेश सक्सेना मुजाहिद हुसैन कैलाश चंद शाक्य अनिल यादव दीप किशोर शुक्ला अशोक चौहान गौरव सक्सेना राकेश सक्सेना आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।