जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने पीएचसी-आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औचक निरीक्षण
लखनऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह के निर्देश पर शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. गोपीलाल तथा सह नोडल अधिकारी डॉ.संदीप सिंह ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर छितवापुर, सदर और नीलमथा का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने पीएचसी पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और निर्देश दिए कि जनपद में चल रहे 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के तहत अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को टीबी से बचाव, लक्षण और उपचार की जानकारी दें। इसके साथ ही ई-कवच पर ज्यादा से ज्यादा एंट्री करें और अधिक से अधिक संख्या में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) आईडी बनाएं।
नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि आयुष्मान वय वंदन योजना के तहत अपने क्षेत्र के 70 साल से अधिक आयु वर्ग के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान ऐप से आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दें और कार्ड बनाएं। इसके अलावामातृ स्वास्थ्य, नवजात स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रम को लेकर विभाग की जो भी योजनाएं चल रही हैं उसकी और पीएचसी-आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर दी जाने वाली सेवाओं के बारे में अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों को बताएं जिससे कि वह इन योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकें।