मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: आजमगढ़ में 80 जोड़ो का हुआ सामूहिक विवाह

रिपोर्ट: राकेश वर्मा
आजमगढ़।
आजमगढ़। आजमगढ़ जनपद में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद आजमगढ़ में मंगलवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास खण्ड परिसर तहबरपुर में हुआ, जिसमें विभिन्न वर्गों की 80 जोड़ियों ने परिणय सूत्र में बंधकर अपना जीवन साथी चुना।
शासन निर्देशों के तहत संपन्न हुआ सामूहिक विवाह
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस आयोजन में अनुसूचित जाति, सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों का विवाह कराया गया। इस आयोजन का संचालन जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार हुआ। जिसमें कुल 80 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम में विकास खण्ड मोहम्मदपुर (10), मेंहनगर (04), रानी की सराय (22), तरवां (14), पल्हना (04), लालगंज (07), और तहबरपुर (19) के कुल 80 जोड़ों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति
मुख्य अतिथि के रूप में सूरज प्रकाश श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष, भाजपा लालगंज) मनोज यादव (पूर्व प्रत्याशी, निजामाबाद) आशुतोष राय (मंडल अध्यक्ष, भाजपा तहबरपुर) अजीत यादव (ब्लाक प्रमुख, तहबरपुर) मोती लाल (जिला समाज कल्याण अधिकारी आजमगढ़) और खण्ड विकास अधिकारी तहबरपुर सहित अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा गया।