मिशन स्टाफ-रेशम सखियों को कराया जाएगा क्षेत्र भ्रमण और प्रशिक्षण

0
1690717837

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में उत्तर प्रदेश में ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन के बहुत ही सार्थक व सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदेश में गठित स्वंय सहायता समूहों के माध्यम से विभिन्न क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के अभिसरण से किये जा रहे कार्यों से भी स्वयं सहायता समूहों की केवल आमदनी ही नहीं बढ़ी है, बल्कि उनके मान-सम्मान में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

इसी कड़ी में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं रेशम विभाग के मध्य किये गये अभिसरण के माध्यम से प्रदेश के 6 जनपदों के 25 विकास खण्डों में रेशम उत्पादन कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है।राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व रेशम विभाग के अभिसरण से रेशम उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मिशन स्टाफ एवं रेशम सखियों हेतु क्षेत्र भ्रमण एवं प्रशिक्षण आयोजित करने हेतु प्रशिक्षण कैलेण्डर तैयार किया गया है। यह क्षेत्र भ्रमण व ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 फरवरी से 20 फरवरी के मध्य विभिन्न चरणों में प्रस्तावित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *