जिला जेलों में निरुद्ध बंदियों ने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत।


फर्रुखाबाद/शाहजहांपुर।जिला जेलों में निरुद्ध बंदियों ने पति की लम्बी उम्र के लिए रखा करवा चौथ का व्रत। सभी जेलों में काफी सुहागिन महिलाएं हैं ।जेल में बन्द महिलाओं ने रखा कोरबा चौथ का व्रत, बंदी महिलाओं के पतियों को चन्द्र दर्शन के बाद पति के दर्शन करा कर तुड़वाया जाएगा व्रत । जेल प्रशासन महिलाओं को सुहागिन से सम्बंधित सभी वस्तुएं करवायेगा उपलब्ध महिलाओं को करवा एचेवडा मिठाई कड़ी, चावल सहित सब वस्तुओं को जेल प्रशासन मुहैया करायेगा।
