आजमगढ़ में गणतंत्र दिवस पर मण्डलायुक्त ने किया ध्वजारोहण : देश की एकता अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का दिलाया संकल्प
![4c82e936-516e-4445-8c71-05b297570d89](https://gnewshunt.com/wp-content/uploads/2025/01/4c82e936-516e-4445-8c71-05b297570d89.jpg)
आजमगढ़। आजमगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को अपने कार्यालय भवन पर मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगे का अभिवादन करने के बाद सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अधिकारियों और कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प दिलाया।
गणतंत्र दिवस पर संविधान के मूल्यों पर जोर
मण्डलायुक्त विवेक ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करने का दिन है। उन्होंने बताया कि संविधान के तहत देशवासियों को समानता, अभिव्यक्ति, और अन्य अधिकार प्राप्त हुए हैं। लेकिन इन अधिकारों का उपयोग करते हुए किसी अन्य के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
संविधान और लोकतंत्र के महत्व पर विशेष चर्चा
कमिश्नर ने संविधान दिवस गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए गणतंत्र और लोकतंत्र के बीच अंतर स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। जो हमें समानता, स्वतंत्रता, और धर्मनिरपेक्षता के अधिकार देता है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति और अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित
कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर आधारित गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त सूचना अधिकारी रियाज़ आलम ने किया। इस मौके पर अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर निदेशक अभियोजन बीपी पाण्डेय, और अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।