उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन: 5 फरवरी को अवकाश की उठाई मांग
कासंगज। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारी डीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी मेधा रूपम को एक ज्ञापन दिया। डीएम को दिए ज्ञापन में संघ की ओर से मांग की गई है कि लेखपाल संगठन का चुनाव 5 फरवरी को होना है। इसलिए जिले के सभी लेखपाल इस चुनाव में हिस्सा लेंगे। इसको लेकर 5 फरवरी को अवकाश दिया जाए।
इस दौरान उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने अपनी मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें लेखपालों ने एक खसरा पड़ताल एग्री स्टेट फसल के दौरान लेखपाल और सर्वेयरों को सभी उत्पन्न तकनीकी और व्यवहारिक समस्याओं का समाधान करने की मांग की।