UP नशा-मुक्ति अभियान को और प्रभावी बनाने की दिशा में कदम: फरवरी के अंत तक बजट का सदुपयोग सुनिश्चित करें: नितिन
लखनऊ। प्रदेश के आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में मद्यनिषेध विभाग के बजट के सापेक्ष व्यय की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फरवरी माह के अंत तक अवशेष बजट का पूर्ण रूप से सदुपयोग किया जाए। वहीं अधिकारियों को नशे के दुष्परिणामों से संबंधित जागरूकता अभियान को और सक्रियता से चलाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने नशामुक्ति के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की भी आवश्यकता जताई।
बजट बढ़ाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश
आबकारी और मद्यनिषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने विभागीय बजट को बढ़ाए जाने के लिए तत्काल प्रस्ताव प्रस्तुत करने की बात भी कही, ताकि नशामुक्ति अभियान को और मजबूती से चलाया जा सके। साथ ही भारत सरकार की नशा मुक्त भारत अभियान योजना के तहत अवमुक्त धनराशि 1.44 करोड़ रुपये के व्यय के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्यशाला की तैयारी
मंत्री नितिन अग्रवाल ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नशे के दुष्परिणामों के प्रति कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश भी दिया। बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण एल वेंकटेश्वर लू, विशेष सचिव, समाज कल्याण रजनीश चन्द्र, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आरएल राजवंशी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।