समाज कल्याण मंत्री की संवेदनशीलता से 24 घंटे के अंदर आगरा के बुजुर्ग को मिली पेंशन: मंत्री ने पेंशन क्यों रुकी, दिए जांच के निर्देश

0
WhatsApp Image 2025-02-05 at 4.41.26 PM (2)

लखनऊ। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण ने आगरा जिले के विकास खण्ड जैतपुर की ग्राम पंचायत बड़ागांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग सूरजभान के वृद्धावस्था पेंशन मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेंशन से संबंधित सभी कार्य 24 घंटे के भीतर निपटाने और बुजुर्ग को इसकी जानकारी देने के आदेश दिए। साथ ही पेंशन क्यों रुकी और किसकी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई इसकी जांच करने के निर्देश भी दिए।

समाज कल्याण अधिकारी ने स्वीकृति पत्र सौंपकर बुजुर्ग को राहत दी

समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरूण के निर्देश पर आगरा की जिला समाज कल्याण अधिकारी प्राची ने सूरजभान के घर जाकर उन्हें पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपा। स्वीकृति पत्र मिलने के बाद बुजुर्ग सूरजभान ने अपनी खुशी का इज़हार वीडियो कॉल के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री से किया और उनका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री पोर्टल पर पेंशन बंद होने की शिकायत दर्ज की थी

समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सूरजभान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पेंशन बंद होने की शिकायत की थी और इसे फिर से शुरू करने की अपील की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए समाज कल्याण मंत्री ने तुरंत समाधान कराते हुए कहा कि वृद्धों के लिए पेंशन उनके जीवन का अहम सहारा है और प्रदेश सरकार बुजुर्गों के सम्मान, सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयासरत है। वहीं समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार बुजुर्गों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है और ऐसे मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *