BSP प्रदेश अध्यक्ष ने मदनलाल हत्याकांड पर उठाया सवाल: परिवार को न्याय दिलाने का दिया भरोसा, जांच की उठाई मांग

0
13ada4ac-f552-4494-a026-c09025c3df7b

बस्ती। यूपी के जनपद बस्ती में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में जाकर मदनलाल के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मदनलाल की मौत को लेकर गंभीर सवाल उठाए और इसे संदिग्ध हत्या बताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने उठाए गंभीर सवाल

बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि मदनलाल की मौत का मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। और यह प्रतीत होता है कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि बसपा हर हाल में उनके साथ है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी। तो वहीं उन्होंने सीओ और थानाध्यक्ष से भी मामले की गंभीरता पर चर्चा की।

बसपा ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि 29 जनवरी को घटित इस घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।

इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व राज्यसभा सदस्य मुनकाद अली, विभिन्न मण्डलों के मुख्य मण्डल प्रभारी, और अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी इस मुलाकात में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *