चोरी की आशंका में 12 वर्षीय मासूम को प्रबन्धक ने मारी गोली

शाहजहांपुर । स्कूल प्रबंधन ने चोर होने के शक में एक 12 साल के बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता के साथ अपने खेत से आवारा पशुओं को भाग रहा था। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रबंधन और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के डडिया बाजार गांव क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रंजीत नाम का 12 साल का बच्चा अपने पिता को खेत पर खाना देने आया था। खाना खाने के दौरान पिता ने बेटे से आवारा पशुओं को भगाने के लिए कहा। इसके बाद 12 साल का रंजीत खेत के पास ही स्कूल की दीवार तक पहुंच गया।
परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक ने बच्चे को चोर समझ कर उस पर राइफल से गोली चला दी। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पिता जब बच्चे को तलाश करते हुए मौके पर पहुंचा तो वहां बच्चा घायल हालत में पड़ा हुआ था और वहीं पर उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने कोतवाली तिलहर में परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रबंधक वीरपाल और उसके बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर संवाददाता धर्मेंद्र कुमार शर्मा