बदायूं के मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनवाने को लेकर छात्रों और कर्मचारी के बीच विवाद

0
a0148166-bda4-42fa-9101-a9317787185f

बदायूं। बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में पर्चा बनवाने को लेकर एमबीबीएस के छात्रों और काउंटर कर्मचारी के बीच जमकर विवाद हो गया, जिसमें कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर उच्चाधिकारी जांच की बात कह रहे हैं और जल्द ही कार्रवाई की घोषणा की है।

क्या था पूरा मामला

नौसेरा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनिल कुमार अपने काउंटर पर बैठकर मरीजों के पर्चे बना रहे थे। इस दौरान एमबीबीएस के छात्र अभिषेक सिंह पर्चा बनवाने के लिए काउंटर पर पहुंचे। उन्होंने कर्मचारी अनिल आर्य से पर्चा जल्दी बनाने को कहा लेकिन अनिल ने जवाब दिया कि वह पहले से लंबी लाइन होने के कारण पर्चा नहीं बना सकते। साथ ही उन्होंने अभिषेक को आभा एप से पर्चा बनाने की सलाह दी।

छात्रों ने किया हमला, कर्मचारी बुरी तरह घायल

इसी बात को लेकर छात्र अभिषेक सिंह भड़क गए और उसने अपने अन्य साथी छात्रों को भी काउंटर पर बुला लिया। इसके बाद लगभग 50 छात्रों ने काउंटर कर्मचारी अनिल आर्य को बेल्ट और डंडों से बुरी तरह पीट डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक सिंह को हिरासत में ले लिया।

मामले की जांच जारी, सख्त कार्रवाई का आश्वासन

हंगामे के बाद मेडिकल कॉलेज के स्टाफ ने पूरे मामले की जानकारी ली और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों और काउंटर कर्मचारी के बीच मारपीट हुई है। उच्च अधिकारियों ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *