विधायक ने विधानसभा में उठाई विकास की मांग : गिनाई क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं

0
Mla

कासगंज । क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने अमापुर विधान सभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों के लिए विधानसभा में बजट सत्र के दौरान आवाज उठाई। उन्होंने क्षेत्र की आवश्यकताओं को गिनाया, वहीं क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों को भी बताया , उन्होंने कहा कि अमापुर में कोई रोडवेज बस स्टैंड नहीं है । उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की मांग रखी साथ ही अन्य मांगों में तहसील मुख्यालय सहावर से नगर पंचायत सिढ़पुरा वाया नगर पंचायत मोहनपुर मार्ग चौड़ीकरण का प्रस्ताव, मानपुर नागरिया को नगर पंचायत बनाने की मांग । उन्होंने सदन को बताया कि तीर्थ नगरी सोरों मार्ग से नगर पंचायत सहावर में अलीगंज – गंज डुंडवारा मार्ग तक बाईपास मार्ग बनाने का प्रस्ताव शासन में लंबित है।

विधायक ने करसाना में नवीन बिजलीघर बनाने की मांग, जमालपुर नगरिया मार्ग नगला ईश्वरी पर बुढ़ गंगा पुल का जनहित में पुनर्निर्माण, नगर पंचायत सहावर, अमांपुर का सीमा विस्तार, विधानसभा क्षेत्र में गर्ल्स इंटर कालेज और महाविद्यालय बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। इसके अतिरिक्त वीनपुर कला से मोहनपुर मार्ग का चौड़ीकरण, अमांपुर से बढारी स्टेशन तक मार्ग का चौड़ीकरण, अमांपुर सिढ़पुरा मार्ग से नगला पर्सी तक सड़क निर्माण, भरतपुर गांव से डेगरी गांव तक सड़क निर्माण, बहापुर से नहर पुल तक सड़क निर्माण कराने की मांग सदन में रखी। उन्होंने बताया कि विधान सभा अध्यक्ष ने सभी मांगों की स्वीकृति का आश्वासन दिया है।

कासगंज से ब्यूरो चीफ अमित प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *