शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जनपद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था और एक जानवर को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ। घटना थाना मदनापुर क्षेत्र के स्टेट हाईवे पर हुई। रियासत नामक व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहा था, जब उनकी कार अचानक ट्रक से टकरा गई। हादसे में परिवार के दो सदस्य महिलाओं समेत और दो बच्चे घटनास्थल पर ही जान गंवा बैठे।
घायलों में 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायल व्यक्तियों का इलाज शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के समय जानवर को बचाने के प्रयास में कितनी लापरवाही बरती गई थी।