आखिर कैसे लगे अपराधियों पर लगाम जब …..?

फर्रुखाबाद /ब्यूरो | मांघ पूर्णिमा पर गंगा नहाने आए कार सबारो (ढाई घाट गंगा तट) पर एक दर्जन दबंग बदमाशों ने हमला बोलकर जमकर की मारपीट की दबंग बदमाशों ने मारपीट कर सोने की चेन व रुपए लूटे , युवक अपने परिवार के साथ जनपद शाहजहांपुर थाना कलान से गंगा नहाने आया था | गंगा नहाकर वापस जा रहे युवक की कार रोक कर दबंगों ने लाठी डंडों से हमला बोल कर कार का शीशा तोड़ा दिया और युवक के साथ मारपीट कर 10300 /- रूपये नकद और सोने की चेन व दुकान तथा मकान की चाबियां लूटी ली |

घटना के बाद युवक ने सम्बंधित थाने में बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने को कहकर यूवक को ताल दिया | आज युवक जब तीसरे दिन शिकायत की जानकारी करने पहुंचा तो थाने पर थाना अध्यक्ष ने युवक के साथ अभद्रता कर बैठा लिया इस बात की जानकारी होने पर परचितों ने उसे थाने से बाहर निकलवाया | पीड़ित युवक ने थानाध्यक्ष पर गाली गलौज करने के बाद धमकाकर थाने में बैठाने का आरोप लगाते हुए ये भी कहा है कि मुझ पर शिकायत वापस लेने का भारी दबाव है ,आखिर शमशाबाद क्षेत्राधिकारी के ऊपर ऐसा कौन सा दबाव है जो उन्हें पीड़ित को ही अपराधी बनाने को मजबूर कर रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *