फर्रुखाबाद/ ब्यूरो | कार्तिक मेला की व्यवस्थाओं की खुली पोल,ठेकेदार की लापरवाही से कार्तिक मेले में आम जनमानस को करना पड़ेगा परेशानियों का सामना आधी अधूरी व्यवस्थाओं के बीच कल होगी कार्तिक मेले की शुरुआत दरअसल तैयारी का खुलासा तब हुआ जब ठेकेदार की लापरवाही से सीओ की गाड़ी बालू में फंस गई |सीओ की गाड़ी में धक्का लगाकर व हिला-हिलाकर गाड़ी को बाहर निकालने का प्सोरयास किया गया लेकिन वो भी कारगर साबित नहीं हुआ |ऐसी स्थिति में सीओ की गाड़ी को ट्रैक्टर बुलाकर बालू से खीच कर बाहर किया गया |
कुछ लोगों ने इसकी वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर भी डाला है | जिला अधिकारी ने ठेकेदार को वाहनों के आवागमन का मार्ग बनाने के निर्देश दिए थे | ठेकेदार ने लापरवाही के चलते नहीं बनाया वाहनों के लिए आवागमन का मार्ग ,इसी बात से अन्दाजा लगाया जा सकता है की ठेकेदार कितने निरंकुश हैं ,यहीं सवाल ये भी उठता है की आखिर किस की शाह पर जिले के कलेक्टर की भी बात अनसुनी कर दी जाती है | ये पूरी घटना शमशाबाद क्षेत्र के ढाई घाट गंगा तट की है|