SBI ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक ग्राहक के लाखों लेकर फरार: DM से कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

0
9c760787-e818-41cc-b296-662c665e50ea

बस्ती। यूपी के बस्ती जनपद में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्वारा धोखाधड़ी करके अनेक गरीब अनपढ लोगों के खातों से लगभग 15 लाख रूपये निकाल लिये जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को कांग्रेस नेता नोमान अहमद के नेतृत्व में पीड़ितों ने डीएम को ज्ञापन देकर मामले की जांच कराने, ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक राकेश कुमार पुत्र राम नौकर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर उसे गिरफ्तार करने, धोखाधड़ी के शिकार लोगोें को उनका धन वापस कराये जाने की मांग किया।

ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक फरार

कांग्रेस नेता नोमान अहमद ने बताया कि कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा गांव में एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले कलवारी थाना क्षेत्र के सेमरा पूरे प्रसाद निवासी राकेश कुमार पुत्र राम नौकर अगूंठा लगवाने के बाद सर्वर न चलने की बात कहकर कम पैसे देकर खाताधारकोें के खाते से अधिक पैसा निकाल लेता था। मामला सामने आने के बाद राकेश कुमार सेवा केन्द्र बंद कर भाग गया है।

डीएम को दिया ज्ञापन

इस कारण से अनेक लोगों की गाढ़ी कमाई का धन डूब गया है। कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश महासचिव नवीन श्रीवास्तव ने मांग किया कि दोषी के विरूद्ध तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए। वहीं मंगलवार को कलवारी थाना क्षेत्र के डारीडीहा निवासी श्यामलाल, राम सुभाष, गीता, परशुराम, सुकुरता, कान्ती, घुरहू, निर्मोही, झिनका, सरिता, दुलारी, राम सिंह, विक्रम आदि ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *