समाजसेवा कर बस्ती जनपद में मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस…!

बस्ती। 78वां स्वतन्त्रता दिवस पर पूरे जनपद में जगह जगह ध्वजारोहण कर उल्लास पूर्वक अलग अलग ढंग से इस राष्ट्रीय पर्व को बड़े धूम धाम से मनाया गया। जिले के टी.बी. अस्पताल पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने 51 रोगियों को पोषण पोटली वितरित की वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में उपस्थित बेगम खैर इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने 15 अगस्त के मौके पर पांच रोगियों को गोद लिया इसी क्रम में DPC अखिलेश चतुर्वेदी ने पांच, WHO सलाहकार डा० मोइन अख्तर ने पांच तथा सहदेव चैरिटेबल ट्रस्ट ने सात रोगियों को गोद लिया इस समारोह में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० राम प्रकाश, एस टी एस गौहर अली, डॉट प्रोवाइडर प्रवीण चौधरी सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

जनपद के सबसे अनुशासित विद्यालय अखिल सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बस्ती विभाग के प्रचारक डॉ. अवधेश जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह, सह प्रबंधक विमल गोयल, उपाध्यक्ष अभय पाल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अजीत जी, नगर कार्यवाह धर्मराज जी तथा कुटुंब प्रबोधन के प्रांत प्रमुख अरविंद जी, गोरक्ष प्रान्त के गो सेवा प्रमुख अखिलेश जी, सहित तमाम गणमान्य अतिथियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

इसके पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन से हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह ने पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए परिचय कराया। विद्यालय के छात्र भैयाओं ने क्रमशः हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत में भाषण प्रस्तुत किये एवं विद्यालय के संगीताचार्य श्री प्रकाश चौबे के नेतृत्व में भैयाओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गोविन्द सिंह ने सभी को 78वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए इस पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गोरक्ष प्रान्त के गौ सेवा प्रमुख अखिलेश जी ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व को प्रतिपादित किया। मुख्य अतिथि ने भी अपने सम्बोधन में स्वतंत्रता दिवस की सभी को बधाई दी एवं शहीदों को नमन किया। विद्यालय में पधारे हुए मुख्य अतिथि, आगन्तुकों एवं अन्य सभी के प्रति वरिष्ठ आचार्य विनोद सिंह ने कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का समापन ‘कल्याण मंत्र’ के साथ हुआ।

देश-भर में 78 वें स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति एवं देश दुनिया की ख़बरों के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें और @Gnewshunt – Subscribe कर हमारा मनोबल बढ़ाये।

https://youtu.be/i7gU-8wfkOo?si=3XAMlaBFh69NTRau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *