संतकबीरनगर। विधायक अंकुर राज तिवारी ने मैनसिर गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उसका निस्तारण संबंधित अधिकारियों से कराया। सदर विधायक ने प्रधानमंत्री के पॉलीटिकल बैकग्राउंड वाले युवाओं को राजनीति में भागीदारी बढ़ने की बात को जमकर सराहा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात से पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आमजनता में उत्साह का संचार होता है।
सदर विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मैनसिर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड का सजीव प्रसारण हुआ। इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने ग्रामीणों के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना। इसके अतिरिक्त सदर विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही उसका समाधान किया।
सदर विधायक करीब 11:00 बजे प्राथमिक विद्यालय मैनसिर में आयोजित चौपाल में पहुंचे। जहां विधायक का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमवीर पासवान, कोल्हुआ प्रधान प्रतिनिधि श्रवण तिवारी, कोड़रा प्रधान अरूण कुमार समेत क्षेत्र के अन्य प्रधान ने माला पहनाकर किया। इसके बाद 11:00 से करीब 11:30 बजे तक चले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना। इस दौरान सदर विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पॉलिटिकल सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक आधारशिला रखी है। उन्होंने एक लाख लोगों को राजनीति से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान की सफलता पर देश के कोने-कोने से जुड़कर सफल बनाने में सहयोग करने पर सभी की प्रशंसा भी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में देश और प्रदेश तरक्की की नित नई कहानी लिख रहा है। जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिल रहा है। वहीं मन की बात कार्यक्रम के बाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल निराकरण का निर्देश दिया। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद पांडेय, प्रधान मिंकू सिंह, यदुनंदन पांडेय, धीरज पांडेय, उमेश तिवारी, भोला अग्रहरि, पिंटू तिवारी, वीरेंद्र शुक्ला, प्रदीप सिंह, चंद्र चूर्ण मिश्र, प्रधान बलजीत पासवान, प्रधान अनुज सिंह, सुरेश पासवान, प्रधान मनजीत सिंह, परशुराम ए जर्नादन यादव, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।